लखीसराय सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जानमाल को क्षति नहीं

  • Post By Admin on Jun 01 2024
लखीसराय सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जानमाल को क्षति नहीं

लखीसराय : शनिवार को जिले के सदर अस्पताल के मेडिकल स्टोर के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई। मरीज और परिजन जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। हालांकि घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल स्टोर और लेबर वार्ड के समीप बिजली के लिए लगाए गए तार में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे काफी आवाज आने लगी व धुआं फैल गया। आग लगने की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पा लिया गया। इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है। 

बताते चलें कि सदर अस्पताल में बिजली शॉर्ट सर्किट की घटना आय दिन हो रही है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से आग से निपटने का ठोस प्रबंध नहीं है। सदर अस्पताल में लगा फायर एक्सटिंग्विशर भी एक्सपायर हो चुका है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से न इसे बदला गया है न ही रिफिल कराई गई है। जिससे अस्पताल में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।