पैक्स प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर जारी अनशन, एडीएम के आश्वासन पर चौथे दिन हुआ समाप्त
- Post By Admin on Oct 24 2024

लखीसराय : पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल बन गया है। जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल पर सोमवार से ही हलसी प्रखंड के सिरखींडी पैक्स क्षेत्र के किसान द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया था। जो कि गुरुवार को चौथे दिन एडीएम सुधांशु शेखर के माध्यम से डीएम द्वारा दिए गए कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।
एडीएम द्वारा अनशनकारी किसान नौमा ग्रामवासी पवन कुमार को नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। चेकअप करने पहुंचे चिकित्सक द्वारा लगातार स्वास्थ्य में ह्रास होने की बात बुधवार दोपहर से ही बताया जा रहा था।
अनशनकारी के अनुसार, एडीएम द्वारा स्पष्ट रूप से पर्याप्त दस्तावेजों का अवलोकन के उपरांत शीघ्र ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया हैं।
लगातार आंदोलन में साथ दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर ने कहा कि, अध्यक्ष प्रबंधक और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर प्राथमिकी का आश्वासन दिया गया है।
हालांकि, अनशन के पहले दिन ही शाम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा कार्रवाई का आश्वासन अनशन स्थल पर पहुंचकर दिया गया था। जबकि दूसरे दिन डिप्टी कलेक्टर द्वारा डीएम के दूत रूप में पहुंचकर इन्हें मनाने का प्रयास किया गया।
तीसरे दिन से हालत बिगड़ने के बाद चौथे दिन अनशन समाप्त किया गया।
अनशनकारी पवन का कहना है कि, सिरखिण्डी पैक्स के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2021-22 एवं 2023-24 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर धान अधिप्राप्ति के मद में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ी धांधली व गबन को अंजाम दिया गया है। फर्जी किसानों के माध्यम से धान खरीद की गई है। जिसमें पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं फर्जी किसान विभागीय मिली भगत भी है।
उन्होंने आगे कहा, मामले मे प्रशासनिक स्तर पर सत्यता प्रमाणित होने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी जारी किया गया है। इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया। जबकि लोक अदालत में भी ले जाने पर साक्ष्य की मांग करते हुए लंबित रखा जा रहा है।
इस अनशन के दौरान संजीत कुमार, गुलशन कुमार, सुबेलाल पासवान, लक्ष्मण महतो, विवेक कुमार, सतीश कुमार सिंह आदि द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा था।