नीलगाय व जंगली सूअरों के आतंक से किसानों को मिलेगी मुक्ति, ऑनलाइन आवेदन से होगी कार्यवाही
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर आई है। अब नीलगाय और जंगली सूअरों के आतंक से निपटने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। किसानों को इन वन्य प्राणियों से होने वाले फसल नुकसान और जान-माल की क्षति से बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत किसान ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर जाकर नीलगाय और जंगली सूअर को मारने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान संबंधित ग्राम पंचायत की वेबसाइट (gp.bihar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद पंचायत के मुखिया को कार्यवाही करने का अधिकार मिलेगा। मुखिया द्वारा स्वीकृत आवेदन के बाद पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग शूटर की सूची के आधार पर कार्यवाही करेगा और शूटर को नीलगाय और जंगली सूअर मारने के निर्देश दिए जाएंगे।
सदर प्रखंड के अमहरा, मोरमा, कछियाना आदि पंचायतों में नीलगाय और जंगली सूअरों का आतंक खासा बढ़ चुका है। इन वन्य प्राणियों द्वारा हर साल लगभग 10,000 एकड़ से भी अधिक भूमि पर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है। इस कदम से किसानों को फसल सुरक्षा के साथ-साथ राहत मिल सकेगी।
जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि किसानों को इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत के मुखिया को इस कार्य में सहयोग प्रदान करना होगा, ताकि किसानों को तत्काल राहत मिल सके।
किसान को आवेदन करते समय अपने जिले, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत, गांव, मौजा का नाम, नीलगाय और जंगली सूअर की संख्या तथा अन्य संबंधित जानकारी भरनी होगी। आवेदन पत्र का पीडीएफ तैयार कर अपलोड करने के बाद यह पंचायत के मुखिया के पास जाएगा, जो कार्यवाही के लिए इसे आगे बढ़ाएंगे।