जन सुराज ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची की जारी
- Post By Admin on Oct 09 2025

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है, वहीं जन सुराज पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों में बढ़त लेते हुए गुरुवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी।
जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी क्रम में जारी पहली सूची में 51 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
जारी सूची के अनुसार, वाल्मीकिनगर से दिग नारायण प्रसाद, लौरिया से सुनील कुमार, हरसिद्धि से अवधेश राम, ढाका से लाल बहादुर प्रसाद, सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार साह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव और सिकटी से राघिब बबलू चुनाव मैदान में होंगे।
इसके अलावा, कोचाधामन से अबु फारूक, अमनौर से अरफोज आलम, बायसी से शाहनवाज आलम और प्राणपुर से कुणाल निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दरभंगा से आर.के. मिश्रा, मुजफ्फरपुर से डॉ. अमन कुमार दास, गोपालगंज से डॉ. शशि शेखर सिन्हा, छपरा से जयप्रकाश सिंह और सोनपुर से चंदन लाल मेहता मैदान में उतरेंगे।
पार्टी की सूची में बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, पटना के कुम्हरार से के.सी. सिन्हा, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से विजय कुमार गुप्ता, करहगर से रितेश रंजन पांडेय, गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्रा और बोधगया से लक्ष्मण मांझी समेत कई नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम इस पहली सूची में शामिल नहीं है। सूत्रों के अनुसार, वे इस चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नहीं, बल्कि पार्टी की समग्र रणनीति और प्रचार अभियान के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जन सुराज की इस घोषणा के साथ बिहार की चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।