श्रीकाकुलम मंदिर हादसा : सीएम नायडू ने जताया शोक, लापरवाह आयोजकों पर कार्यवाही के आदेश

  • Post By Admin on Nov 01 2025
श्रीकाकुलम मंदिर हादसा : सीएम नायडू ने जताया शोक, लापरवाह आयोजकों पर कार्यवाही के आदेश

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी उत्सव के दौरान हुई भगदड़ पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और कहा कि जिम्मेदार आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा पूरी तरह टाला जा सकता था यदि आयोजक पुलिस या स्थानीय प्रशासन को पहले से सूचना देते। उन्होंने बताया कि यह भगदड़ बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था या अनुमति के आयोजित कार्यक्रम के दौरान मची, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हुए।

नायडू ने कहा, “सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। समन्वय की कमी और लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की जान गई है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त प्रोटोकॉल तैयार किया जाए।

बताया गया कि हादसे में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में भीड़ प्रबंधन की कमी और अव्यवस्था को कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।