भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का विरोध, जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
- Post By Admin on Feb 21 2025

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति और अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा द्वारा संयुक्त रूप से पारू प्रखंड के किसानों की उपजाऊ एवं आवासीय जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के नाम पर किसानों की जमीन छिनने के खिलाफ अपना विरोध जताया। किसानों ने गोबरसही चौक पर एकत्रित होकर पैदल मार्च किया और विभिन्न शहरों के मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और धरना दिया गया। इस धरने की अध्यक्षता भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति, पारू के अध्यक्ष विश्वनाथ साह ने की, जबकि संचालन बच्चा बाबू राम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के राज्य सचिव अशोक बैठा ने कहा कि “नीतीश सरकार औद्योगिक विकास के नाम पर पारू के किसानों की लगभग 788 एकड़ जमीन जबरन छीनना चाहती है। यह किसानों के अधिकारों का उल्लंघन है।” उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का हवाला देते हुए बताया कि सरकार को 80% किसानों की सहमति के बाद ही भूमि अधिग्रहण का अधिकार है, लेकिन पारू अंचलाधिकारी ने कानून की अनदेखी करते हुए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा है, जो जन विरोधी और किसान विरोधी कार्यवाही है। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम से मिलकर एक मांग पत्र भी सौंपा। सभा में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष उदय चौधरी, अधिवक्ता अरविंद कुमार, एआईएसवाईओ के नेता बच्चा बाबू राम, किसान नेता रामनंदन राम, अनिसुर रहमान, मंजूर आलम, सुनील कुमार सिंह, महिला नेता नमिता सिंह और अन्य किसान नेता उपस्थित थे।