तेज आंधी और मूसलधार बारिश से तबाह हुई किसानों की फसलें, राहत के लिए उठी मांग
- Post By Admin on Apr 18 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले में पिछले कई दिनों से जारी तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आई इस बेमौसम बारिश ने गेहूं, मसूर, चना, मक्का, प्याज और विभिन्न सब्जियों की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी और बोझ के रूप में रखी गई फसलें तेज हवाओं और पानी के कारण नष्ट हो गईं।
किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पूरी तरह पक चुकी थी और खेतों में बोझ के रूप में रखी गई थी, लेकिन बारिश से ये बोझ भीग गए हैं, जिससे उनमें सड़न शुरू हो गई है और बालियों में काली परत जम गई है। इससे न तो फसल खाने योग्य रह गई है और न ही बाजार में उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है।
तेज आंधी की वजह से मक्का की फसलें खेतों में गिर चुकी हैं, जिससे कटाई और भंडारण में परेशानी हो रही है। वहीं, प्याज और सब्जियों के खेतों में जलजमाव हो गया है, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं। किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी पैदावार की आशा थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
इस आपदा से लखीसराय जिले के सैकड़ों किसान प्रभावित हुए हैं। अब किसान सरकार से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते राहत नहीं मिली, तो उनके सामने जीविका चलाना मुश्किल हो जाएगा।
हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की ठोस राहत योजना की घोषणा नहीं की गई है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग जोर पकड़ रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस प्राकृतिक आपदा को आपात स्थिति मानते हुए अविलंब राहत पैकेज की घोषणा की जाए।