आदर्श भारती कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
- Post By Admin on Feb 11 2025
 
                    
                    लखीसराय : बड़हिया प्रखंड के सुदूरवर्ती टाल क्षेत्र स्थित आदर्श भारती कोचिंग सेंटर में सोमवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रधान शिक्षक राजीव कुमार, व्यवस्थापक रामप्रसाद कुमार और अन्य शिक्षकगण के नेतृत्व में किया गया।
आदर्श भारती कोचिंग सेंटर की स्थापना 2008 में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने के उद्देश्य से की गई थी। टाल क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे मनोहरपुर, गिरधरपुर, निजाय, टाल शर्मा, निजामपुर, तुर कैजनी, रुस्तमपुर, कछियाना, शेखपुरा, महसार, सिजावलपुर, अकरपुर और पुराना इशुआ आदि से लगभग 200 विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस कोचिंग सेंटर ने क्षेत्र के बच्चों को जागरूक किया है और उनका भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। शिक्षकगण ने विद्यार्थियों को उनकी आगामी मैट्रिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्यवस्थापक रामप्रसाद कुमार और रंजीत कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी मेहनत और लगन से जीवन में सफलता हासिल करनी चाहिए।
इस संस्था का योगदान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहा है, बल्कि यहां के कई विद्यार्थियों ने सरकारी नौकरियों में भी सफलता प्राप्त की है। कुछ विद्यार्थी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और कई ने देश सेवा में भी योगदान दिया है। संस्थान के शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    