सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई सह मिलन समारोह संपन्न

  • Post By Admin on Jan 11 2025
सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई सह मिलन समारोह संपन्न

लखीसराय : चानन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बाजार के प्रांगण में शुक्रवार को एक गरिमामय विदाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय भंडार के सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधार सिंह के सम्मान में किया गया।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद ने की। अपने संबोधन में उन्होंने रामाधार सिंह के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनके कुशल व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कहा कि रामाधार सिंह ने अपने कार्यकाल में न केवल छात्रों के हित में उत्कृष्ट कार्य किए, बल्कि शिक्षकों और विभागीय कार्यों में भी मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी रामाधार सिंह के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हित के मामलों में उनका सहयोग और मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक रहा। उनकी विदाई को शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया गया।

समारोह में प्लस टू उच्च विद्यालय कुंदर के शिक्षक तारा भूषण बरनवाल, उच्च विद्यालय मननपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय भंडार के शिवेंद्र प्रसाद, विमल किशोर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, शिव ज्योति कुमार सिंह, अजय पटेल, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, वंदना कुमारी, अंजू कुमारी, अलका कुमारी, सोनी और गौतम सहित कई शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर शिक्षकों ने रामाधार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में उपस्थित सभी ने उनके योगदान को यादगार बताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।