केसीसी लाभार्थियों के लिए ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा : क्षेत्रीय प्रबंधक
- Post By Admin on Feb 26 2025

समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में ऋण वितरण कैंप "संकल्प" का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी, एलडीएम एवं डीडीएम नाबार्ड की गरिमामयी उपस्थिति में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 350 लाभार्थियों को 5 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका पर जिला प्रशासन ने सराहना की, विशेषकर जिले के विकास में बैंक की योगदान की। इस अवसर पर बैंक के वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा और अधिकारी शशांक शेखर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने जानकारी दी कि जिले के सभी शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लाभार्थियों के लिए ऋण सीमा वृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभार्थी अपने संबंधित शाखा प्रबंधक से संपर्क कर वांछित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी केसीसी सीमा वृद्धि करवा सकते हैं।