बच्चों की समग्र देखभाल हेतु नई परियोजना पर विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की चर्चा
- Post By Admin on Dec 03 2025
मुजफ्फरपुर : महिलाओं के सशक्तिकरण पर कार्य करने वाली सोशल वर्कर फॉर वूमेन एम्पॉवरमेंट संस्था, लेफ्टिनेंट कर्नल निधि अग्रवाल और कैंसर हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निहारिका के साथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण आधिकारिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संस्था के कार्यालय में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य कामकाजी माता-पिता के बच्चों के लिए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण केयर सेंटर स्थापित करने को लेकर आवश्यक कदम तय करना था।
बैठक में इस बात पर चिंता जताई गई कि नौकरी की व्यस्तता के कारण कई माता-पिता अपने छोटे बच्चों को पर्याप्त समय और सही देखभाल नहीं दे पाते। ऐसे में शहर में एक समर्पित स्थान की आवश्यकता महसूस की गई, जहाँ इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संपूर्ण विकास का ध्यान विशेषज्ञों द्वारा रखा जा सके।
बैठक बेहद सफल रही और संस्था ने इस परियोजना में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी राय और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल निधि अग्रवाल और डॉ. निहारिका को शॉल, पुष्प गुच्छ और पौधे देकर सम्मानित किया गया। वहीं साथ आए राहुल और निशा जी को भी दुपट्टा और गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संयोजक बबली कुमारी, अध्यक्ष रानू गुप्ता, अर्चना सिंह, प्रीति, सुब्रा, निशा और राहुल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के सकारात्मक निष्कर्षों ने शहर में बच्चों की बेहतर देखभाल से जुड़ी इस पहल के प्रति नई उम्मीद जगाई है।