लखीसराय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन, आम मतदाताओं को मिलेगी मतदान प्रक्रिया की जानकारी
- Post By Admin on Jul 16 2025

लखीसराय : जिले में आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से जुड़े भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से आज लखीसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने डमी मतदान के माध्यम से बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि इस डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्देश्य आम नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया से अवगत कराना है। उन्होंने कहा, "यह केंद्र प्रशिक्षण और जनजागरूकता का माध्यम बनेगा, जहां कोई भी नागरिक आकर मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझ सकता है।"
इस कार्य के लिए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जो आम नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल की जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे मतदाताओं में विश्वास बढ़ेगा और वे बिना किसी संकोच के मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल मतदाताओं को जागरूक कर स्वच्छ, पारदर्शी और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।