हर बजरंगी का संकल्प होना चाहिए कि राम कार्य ही राष्ट्र कार्य है : रजनीश

  • Post By Admin on May 26 2024
हर बजरंगी का संकल्प होना चाहिए कि राम कार्य ही राष्ट्र कार्य है : रजनीश

लखीसराय : जिला लखीसराय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शहर के नया बाजार पचना रोड मोड महावीर घाट मंदिर में रविवार को जिला स्तरीय बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक बंटी कुमार ने किया और बैठक का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विभीषण केवट ने किया। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के बजरंग दल के प्रातः संयोजक रजनीश कुमार और बजरंग दल के मुंगेर विभाग के संयोजक सहित सत्यम उपस्थित हुए।

उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रम बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग बक्सर जिला में 8 जून से 15 जून तक लगने जा रहा है। श्री राम के भक्तों में अग्रणी श्री हनुमान जी बजरंग दल के आदर्श है। उनकी सर्वगुण सम्पन्नता, रामभक्ति की उत्कंठता, अनन्य सेवा भावना, बेजोड़ शौर्य तथा बल, अलौकिक ज्ञान और विवेक श्री राम के कार्य के प्रति आदर्श कार्यकर्ता के रूप में ही देखते हैं और सदा ही राम के कार्य को राष्ट्र का कार्य माना है। अतः हर बजरंगी का यही संकल्प होना चाहिए कि राम का कार्य ही राष्ट्र कार्य है। 8 अक्टूबर 1984 को बजरंग दल के नाम से परिचित इस युवा संगठन में जुड़ने वाले युवकों ने प्रभु श्री राम की जन्म भूमि को मुक्त करने का संकल्प लिया। 

इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता नवीन सोनी जिला गोरक्षा प्रमुख, अमन कुमार जिला सुरक्षा प्रमुख, पंकज कुमार नगर संयोजक, रवि कुमार, राजकुमार, सुबोध कुमार, सुधाकर शंकर, विकास तिवारी, विजय कुमार वर्मा, सोनू कुमार, चिराग कुमार, विकास कुमार, टुनटुन साव, अमित कुमार, विवेक जोशी, सुजीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।