चुनाव के बाद भी धनबाद में फंसे हैं त्रिपुरा स्टेट राइफल कंपनी के 80 जवान
- Post By Admin on Nov 29 2024

धनबाद : झारखंड में चुनाव समाप्त होने के बाद गुरुवार को नए सरकार की ताजपोशी भी बड़े धूमधाम से सम्पन्नकी हुई लेकिन इन सब के बीच चुनाव के दौरान आए त्रिपुरा स्टेट राइफल कंपनी के 80 जवान धनबाद में फंसे हुए हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक अपनी पोस्टिंग पर लौटने के लिए रिलीज ऑर्डर नहीं मिला है।
जवानों को सरायढेला स्थित एक सरकारी स्कूल में ठहराया गया है। जिससे स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस स्थिति से न केवल जवान बल्कि बच्चों और ड्राइवरों को भी दिक्कतें आ रही हैं बावजूद इसके इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।
20 नवंबर को चुनाव का समापन हुआ था। मगर जवान अभी तक स्कूल में ही ठहरे हुए हैं। स्कूल में ठहरे इन जवानों को जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। जिसके कारण उनके घरों की स्थिति पर भी असर पड़ा है। खासकर बिहार से आए वाहन ड्राइवर भी परेशान हैं। जिन्हें वापस अपने घर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। ड्राइवरों का कहना है कि वे पैसे की कमी के कारण भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और जब पुलिस लाइन से मदद की गुहार लगाई गई तो उन्हें बताया गया कि “चुनाव खत्म हो गया है, अब कोई सहायता नहीं मिल सकती।”
सरायढेला स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगभग 80 जवान ठहरे हुए हैं। जिनकी मौजूदगी से स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। स्कूल प्राचार्य सुखदेव राम ने बताया कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन 1300 छात्रों में से सिर्फ 250 छात्र ही ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले पा रहे हैं क्योंकि अधिकांश बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं।
जिले के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने इस पूरे मामले पर कहा कि “अभी तक जवानों को जाने के आदेश नहीं मिले हैं और जिले में कुछ अन्य फोर्स के रिलीज आदेश भी लंबित हैं।” बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “इस मामले पर जल्द ही विचार किया जाएगा।”