स्वरोजगार को लेकर युवाओं में उत्साह, उपमहापौर मोनालिसा ने कहा- बेहतर भविष्य की दिशा

  • Post By Admin on Sep 21 2025
स्वरोजगार को लेकर युवाओं में उत्साह, उपमहापौर मोनालिसा ने कहा- बेहतर भविष्य की दिशा

मुजफ्फरपुर : आज की युवा पीढ़ी सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर भी बढ़-चढ़कर कदम बढ़ा रही है। इसी विषय पर शहर के स्पीकर चौक स्थित क्लासिक लेडीज आउटफिट ‘प्रतिष्ठा’ में आयोजित संगोष्ठी में विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि स्वरोजगार को अपनाना युवाओं के लिए न केवल आत्मनिर्भरता की राह खोलता है, बल्कि समाज और राज्य की प्रगति में भी योगदान देता है। वहीं, बिहार विधान पार्षद वंशीधर बृजवासी ने इसे बिहार के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। प्रतिष्ठा के संचालक रेहान फरीदी और तनउवर अली ने कहा कि स्वरोजगार केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसके माध्यम से कई अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलते हैं।

इस मौके पर चिकित्सक डॉ. गौरव वर्मा, युवा उद्योगपति बबलू चौधरी, शिक्षाविद पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवीन कुमार और बीवी कॉलेजिएट स्कूल की शिक्षिका रचना कुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. सतीश कुमार साथी ने किया।