अलाभान्वित समूह के बच्चों का निजी विद्यालयों में दाखिला, अभियान शुरू
- Post By Admin on Dec 31 2024

लखीसराय : जिले में निजी विद्यालयों में अलाभान्वित समूह के बच्चों के नामांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आरटीआई के तहत निजी विद्यालयों में आरक्षण नीति के पालन और बकाया प्रतिभूति राशि के भुगतान को लेकर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बीते सोमवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और सभी को दिशा-निर्देश दिए गए। लखीसराय जिले में लगभग डेढ़ सौ निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां इस योजना के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिछले पांच वर्षों में इस योजना के तहत मिली उपलब्धियों की समीक्षा भी की जाएगी। इसके लिए आगामी 2 जनवरी को सभी निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बकाया राशि के साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा, 4 जनवरी से शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी विद्यालयों में स्थलीय जांच और संबंधित अभिलेखों का सत्यापन करेंगे। जांच प्रतिवेदन के आधार पर लंबित प्रतिभूति राशि के भुगतान को लेकर विभागीय अनुशंसा राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा। इस योजना के तहत अलाभान्वित समूह के बच्चों को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही उन्हें टेक्सबुक और ड्रेस भी उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार प्रत्येक विद्यालय को 11,500 रुपए की प्रतिभूति राशि का भुगतान करती है। 4 जनवरी को शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी विद्यालयों में अभिभावकों से मिलकर इस योजना की जानकारी देने का कार्य करेंगे और उनसे सहयोग की अपील करेंगे।