बिहार के 5 कुख्यात अपराधियों का इस साल हुआ एनकाउंटर, STF ने बिहार से बाहर भी की कार्रवाई

  • Post By Admin on Dec 14 2024
बिहार के 5 कुख्यात अपराधियों का इस साल हुआ एनकाउंटर, STF ने बिहार से बाहर भी की कार्रवाई

पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने इस साल कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वर्ष 2024 में बिहार और अन्य राज्यों में हुए इन एनकाउंटरों में पांच कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। एसटीएफ ने न सिर्फ बिहार में बल्कि दूसरे राज्यों में भी अपने अभियान को जारी रखा और इन अपराधियों का अंत किया।

पटना में कुख्यात अजय राय का एनकाउंटर

बीते 13 दिसंबर की रात पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एक मकान को घेर लिया। जहां कुख्यात लुटेरा अजय राय छिपा हुआ था। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने अजय राय को मार गिराया। अजय राय पर आधा दर्जन बैंक लूट, अपहरण और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ काफी समय से प्रयास कर रही थी। वह हरियाणा में भी वांछित था। इस एनकाउंटर के साथ पटना में छह साल बाद फिर से कोई कुख्यात अपराधी मारा गया। इससे पहले 2018 में मुचकुंद का एनकाउंटर हुआ था।

नीलेश राय का यूपी में एनकाउंटर

बिहार का कुख्यात अपराधी बेगूसराय  निवासी नीलेश राय का एनकाउंटर जून 2024 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किया गया। एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। नीलेश पर बिहार और नोएडा के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और डकैती के मामले दर्ज थे। उसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी और अंततः एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे मारा गया।

मधेपुरा में प्रमोद यादव का एनकाउंटर

मई 2024 में मधेपुरा में एसटीएफ ने गैंगस्टर प्रमोद यादव का एनकाउंटर किया। प्रमोद यादव पर बिहार के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले थे। वह 3 लाख का इनामी अपराधी था और पुलिस टीम पर भी कई बार हमला कर चुका था। मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को उसकी उपस्थिति की सूचना मिली तो एसटीएफ ने घेराबंदी की। जैसे ही एसटीएफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे मार दिया गया।

पूर्णिया में बाबर का एनकाउंटर

अक्टूबर 2024 में एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस ने मिलकर कुख्यात अपराधी बाबर का एनकाउंटर किया। बाबर डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त था और पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा था। अमौर थाना क्षेत्र में हुए इस मुठभेड़ में बाबर को मार गिराया गया। यह एनकाउंटर पूर्णिया जिले में करीब 18 साल बाद हुआ था। इससे पहले 2006 में कुख्यात अपराधी रमेश यादव को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था।

हरियाणा में सरोज राय का एनकाउंटर

इस साल के अंत में सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी और 2 लाख का इनामी सरोज राय को हरियाणा के मानेसर में एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने मार गिराया। पुलिस ने सुबह 4 बजे उसका पीछा करना शुरू किया, तो उसने बचने के लिए पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया। सरोज राय पर रंगदारी की मांग करने और अन्य आपराधिक गतिविधियों का आरोप था और वह इस साल अक्टूबर में रुन्नीसैदपुर के विधायक से रंगदारी की मांग कर चुका था।