परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सिविल सर्जन डॉ. बी पी सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटों और उपहार प्रदान किए गए।
सिविल सर्जन डॉ. बी पी सिन्हा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में सभी कर्मियों और पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक के कार्यों का मूल्यांकन एचएमआईएस डाटा के आधार पर किया गया था।
इस कार्यक्रम में हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न कार्यों में उत्कृष्टता दिखाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिनमें डॉ. सीमा भारती (सुरजगढ़ा) को महिला बंध्याकरण के लिए, डॉ. मृत्युंजय कुमार (सदर अस्पताल) को पुरुष नसबंदी के लिए, डॉ. राजेश भारती (हलसी) को गर्भ समापन के बाद बंध्याकरण के लिए, डॉ. धर्मेंद्र कुमार (पिपरिया) को कापर टी लगाने के लिए सम्मानित किया गया।
आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्टाफ नर्सों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें रीना कुमारी (हलसी) को बंध्याकरण, कापर टी और अंतरा लगाने के लिए, निर्मला कुमारी (सुरजगढ़ा) को महिला बंध्याकरण के लिए, संजु कुमारी (बड़हिया) को पुरुष नसबंदी के लिए, जयमाला कुमारी को प्रसवोपरांत कापर टी लगाने के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, सीएचओ मीनाक्षी पटेल (सुरजगढ़ा) को कापर टी लगाने, निधि गुप्ता (चानन) को अंतरा सुई लगाने और परामर्श में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सूर्यकांत कुमार (सदर अस्पताल) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं से अमित कुमार (पीएसआई इंडिया) और मुकेश झा (पीएफआई) सहित कुल 30 पदाधिकारी और कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आरपीएम रूपनारायण शर्मा, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार भारती, डीपीएम सुधांशु लाल, डीसीएम आशुतोष सिंह, डीपीसी, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम और अन्य लोग शामिल थे।