कंपनी द्वारा किए गए झूठे मुकदमे की जांच को लेकर कर्मचारी ने एसपी से लगाई गुहार
- Post By Admin on Feb 14 2025

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खड़गवारा में निर्माणाधीन यांत्रिकीकरण विस्तारीकरण कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यम पुष्टि ने एसपी अजय कुमार को आवेदन देकर अपने खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है।
प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यम पुष्टि ने अपने आवेदन में बताया कि कुछ समय पहले तक उनके प्रोजेक्ट में काम कर रही सुलानिया इंजीनियरिंग एंड कंपनी का काम नियमों और शर्तों के अनुसार नहीं चल रहा था, जिसके कारण कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया गया था। इस फैसले के बाद, कंपनी के मालिक सुरेंद्र सुलानिया ने गलत भावना से प्रेरित होकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की।
सितंबर महीने में सुरेंद्र सुलानिया द्वारा दायर किया गया पहला झूठा मुकदमा टॉप फाइनल फॉर्म न्यायालय में समर्पित कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर, सुलानिया कंपनी के कर्मियों द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में विवाद का कारण वह ट्रैक्टर बताया जा रहा है, जिसे सुलानिया कंपनी ने किराए पर लिया था और जिसे प्रोजेक्ट मैनेजर ने कंपनी को सौंपने की बात कही थी।
सत्यम पुष्टि ने एसपी अजय कुमार से अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष ने इस मामले में सही कार्यवाही नहीं की और मामले को हल करने के बजाय उसे और जटिल बना दिया। उन्होंने थाना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि न्याय मिल सके।
सत्यम पुष्टि ने अपने आवेदन में एसपी से आग्रह किया है कि मामले की सही तरीके से जांच की जाए और जिन लोगों ने उन्हें फंसाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में सही कार्यवाही नहीं की गई, तो उनके और उनकी कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है और इसका असर पूरे प्रोजेक्ट पर पड़ेगा।