बिजली कट ऑफ से आम जनता परेशान
- Post By Admin on Mar 29 2024

लखीसराय : गर्मी अभी सही ढ़ंग से शुरू भी नहीं हुई है और जिले में बिजली का कट ऑफ तेज हो गई है। हाल ऐसा है कि घंटों बिजली नदारद रहने लगी है। दिन-दोपहर ही नहीं बल्कि रात-बे-रात भी गायब रहने लगी है। दूसरी ओर बिजली के अभाव में खासकर मध्यम वर्गीय परिवार के घरों में बिना इन्वर्टर के इस भीषण गर्मी में काफी बुरा हाल हो चला है। कई उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगवाने में व्यस्त विभाग अनवरत बिजली देने में हांफता नजर आ रहा है। लगातार बिजली मिलना तो जैसे सपना होकर रह गया है।