बिहार में बिजली हुई फ्री - नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
- Post By Admin on Jul 17 2025

पटना : बिहार सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और जुलाई महीने के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा,
"हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।"
बताया जा रहा है कि यह निर्णय विपक्ष द्वारा की गई उस घोषणा के जवाब में लिया गया है, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार का यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए वोट बैंक को साधने की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि राज्य को पर्यावरण अनुकूल और दीर्घकालिक ऊर्जा समाधान भी मिलेगा। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करना है।
‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार की ओर से अनुदान उपलब्ध रहेगा।
नीतीश सरकार का यह कदम जहां आम जनता को आर्थिक राहत देने वाला है, वहीं चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित करने की संभावना है। मुफ्त बिजली के इस ऐलान से राज्य के करोड़ों उपभोक्ता राहत की सांस लेंगे और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार एक नई दिशा की ओर बढ़ता नजर आएगा।