वाहन जांच अभियान में आठ हजार जुर्माना वसूल
- Post By Admin on Jun 10 2024
.jpg)
लखीसराय : जिले के लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य राजकीय सड़क पर रामगढ़ चौक के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहनों के कागजात, ड्राईविंग लाईसेंस, डिक्की, हेलमेट आदि की सघनतापूर्वक जांच की गई।
मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में अपर थाना अध्यक्ष निशा कुमारी, एसआई पाण्डव सिंह, एएसआई नागेंद्र सिंह, एसआई सतेन्द्र नारायण सिंह, पीटीसी अरविंद कुमार सिंह व सशस्त्र बल के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग करते हुए विभिन्न वाहनों से कुल 8000 राशि का चालान काटा गया। साथ ही वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि यातायात के नियमों का आवश्यक तौर पर पालन करें तथा यात्रा करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें एवं हेलमेट का अनिवार्य तौर पर उपयोग करें।