लखीसराय में ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की कवायद तेज

  • Post By Admin on Jan 11 2025
लखीसराय में ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की कवायद तेज

लखीसराय : जिले के जयनगर बड़ी कबैया  क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल को लेकर वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने जिलाधिकारी से विशेष ध्यान देने की अपील की है। पार्षद का दावा है कि इस भूमि से पहले भी गौतम बुद्ध से संबंधित दर्जनों मूर्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें से एक 5 फीट ऊंची मूर्ति पटना के राजेंद्र बाबू संग्रहालय में प्रदर्शित है। जबकि अन्य मूर्तियां वार्ड नंबर-32 स्थित जोड़ा मंदिर में संरक्षित हैं।

पार्षद सुनील कुमार के अनुसार, यह भूमि लगभग 6-7 कट्ठा में फैली हुई है और अन्य खेतों की तुलना में 4-5 फीट ऊंची है। यहां की मिट्टी लाल रंग की है जो इसे विशेष बनाती है। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि यह क्षेत्र प्राचीनकाल में एक गढ़ या बौद्ध मठ का हिस्सा रहा होगा। क्षेत्र में ईंटों के चौड़े-चौड़े टुकड़े भी बिखरे हुए पाए गए हैं।

पार्षद ने चिंता व्यक्त की है कि यदि समय रहते इस स्थल की खुदाई और जांच नहीं कराई गई तो इस पर मकान निर्माण शुरू हो जाएगा और यह ऐतिहासिक धरोहर हमेशा के लिए दबकर रह जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस स्थल की खुदाई करवाई जाए ताकि गौतम बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर किया जा सके।

यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यदि यह स्थल प्राचीन बौद्ध मठ साबित होता है तो यह क्षेत्र न केवल पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान होगा।

पार्षद ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि यथाशीघ्र इस भूमि की जांच करवाई जाए और खुदाई प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके।