निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव के घर पर ईडी की छापेमारी, चुनाव से पहले हलचल

  • Post By Admin on Oct 24 2024
निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव के घर पर ईडी की छापेमारी, चुनाव से पहले हलचल

साहेबगंज : राजमहल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। छापेमारी उस वक्त हुई जब सुनील यादव आज अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में थे। इस कार्रवाई से चुनावी माहौल में हलचल मच गई है।

ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने सुनील यादव के आवास पर पहुंचकर उनके भाई दाहू यादव की तलाश की। टीम लगभग आधे घंटे तक घर में मौजूद रही, लेकिन दाहू यादव का कोई सुराग नहीं मिला। अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों की भी जांच की। फिलहाल मामले की जांच जारी है और ईडी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

सुनील यादव के समर्थकों ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि यादव के चुनाव में उतरने के फैसले से कुछ राजनीतिक दलों को असुविधा हो रही है, जिस वजह से यह कार्रवाई की गई है।

राजमहल विधानसभा सीट पर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुनील यादव की उम्मीदवारी ने चुनावी समीकरणों को बदल दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस छापेमारी का असर उनके चुनावी अभियान पर क्या पड़ता है।