विश्व धरोहर सप्ताह में बच्चों ने दिखाया क्विज, लेखन और चित्रकला में हुनर
- Post By Admin on Nov 23 2024

लखीसराय : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, हेरीटेज सोसायटी और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व धरोहर सप्ताह के चौथे दिन सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बालगुदर में क्विज, लेखन, और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तीन विद्यालयों मध्य विद्यालय बालगुदर, पुरानी बाजार मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदबीघा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन धरोहरें ही संग्रहालय की सुंदरता और समृद्धि का आधार हैं। उन्होंने कहा कि इन धरोहरों को संग्रहालय तक पहुंचाना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। संग्रहालय जिले का गौरव है और इसे संरक्षित करना सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने का माध्यम है। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय बालगुदर की सबिता कुमारी, द्वितीय स्थान पर उमवि गोविंदबीघा का छोटू कुमार और तृतीय स्थान पर पीबी मध्य विद्यालय की ईरा कुमारी रहीं।
धरोहर लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय बालगुदर की भवानी कुमारी, द्वितीय स्थान पीबी मध्य विद्यालय की लक्ष्मी कुमारी और तृतीय स्थान उमवि गोविंदबीघा की नीलू कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं, धरोहर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमवि गोविंदबीघा का कुणाल कुमार ने हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न, पुस्तक और कलम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक बासुकीनाथ सिंह ने संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार, हेरीटेज सोसायटी के निदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी और डायट लखीसराय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। इस अवसर पर संत माइकल स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार, शिक्षक सुधीर कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता और मोहम्मद जाविर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।