ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकला चाबी का गुच्छा, चाकू और नेलकटर
- Post By Admin on Aug 26 2024

पूर्वी चंपारण : एक आश्चर्यजनक खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आई है. यहां एक युवक के पेट में हुई दर्द की शिकायत के बाद जब चिकित्सक ने एक्स-रे करवाया तो रिपोर्ट को देखकर वे दंग रह गये. चिकित्सक ने युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी कि मरीज के पेट में लोहे का सामान दिख रहा है. चिकित्सक ने युवक के परिजनों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी. जब परिजन तैयार हुए तब चिकित्सकों की टीम ने युवक के पेट का ऑपरेशन किया तो उसमें से जो निकला उसे देखकर सभी हैरान रह गये. युवक के पेट से चाकू-चाबी का गुच्छा और नेल कटर निकाला गया.पेट के अंदर से लोहे का सामान मिलने से परिजन भी दंग रह गये.वही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन जब यह बात जाने तो यह सोचने पर मजबूर हो गये कि यह कैसे हुआ? युवक की मां ने बताया कि वो मोतिहारी के चांदमारी इलाके में रहती हैं उनका बेटा यश मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों के मुताबिक युवक को लोहा खाने की आदत थी.