बिजली विभाग की अंदेखी से दिन में जलती रहती हैं लाइटें

  • Post By Admin on Feb 24 2025
बिजली विभाग की अंदेखी से दिन में जलती रहती हैं लाइटें

समस्तीपुर : ताजपुर नगर परिषद पर बिजली की बर्बादी रोकने के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ताजपुर नगर परिषद से दिन में जलने वाली लाइटों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि नगर परिषद ने बाजार क्षेत्र के नीमचौक में हाईमास्ट लाइट और पोल पर लाइटें लगाकर ताजपुर को गुलजार करने का दावा तो किया है, लेकिन इस दौरान बिजली की बर्बादी की कोई परवाह नहीं की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने नीमचौक पर स्थित हाईमास्ट लाइट को दिन में जलते हुए देखा। जब उन्होंने स्थानीय लोगों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह लाइट अक्सर दिन में भी जलती रहती है। इसके अलावा, कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की कि इन लाइटों में सेंसर का खराब होना सामने आ रहा है, जिसके कारण लाइटें दिन के समय भी जलती रहती हैं।

भाकपा माले प्रखंड सचिव ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिजली की भारी बर्बादी का कारण बन रहा है और यह जिम्मेदार विभाग और कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर नगर परिषद और संबंधित अधिकारियों से शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता जताई है ताकि बिजली की बर्बादी को रोका जा सके और नगर परिषद के कार्यों में सुधार हो।