बाइक चालकों की लापरवाही पर डीटीओ ने लाखों का लगाया जुर्माना

  • Post By Admin on Dec 18 2024
बाइक चालकों की लापरवाही पर डीटीओ ने लाखों का लगाया जुर्माना

लखीसराय : जिला मुख्यालय के परिवहन विभाग ने बीते मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें डीटीओ मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में 22 बाइक चालकों पर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट न होने के कारण 1 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालकों की लापरवाही सामने आई। जिसमें कई लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे तो कुछ चालक हेलमेट को बाइक में लटका कर चल रहे थे। विशेष रूप से छोटे बच्चों के साथ बाइक पर बिना हेलमेट यात्रा करते हुए चालक पाए गए। इस स्थिति को देख डीटीओ मुकुल पंकज मणि काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच महीने से चलाए गए जागरूकता अभियानों और चेतावनियों के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है इसलिए विभाग अब सख्त कार्रवाई कर रहा है।

इस अभियान में करीब 5 से 7 हजार रुपए का जुर्माना विभिन्न बाइक चालकों से वसूला गया। जिनमें युवा लड़के और लड़कियाँ भी शामिल थे। डीटीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और विभाग ने तय किया है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने चेतावनी दी कि बाइक चालकों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।