बिना सूचना के अनुपस्थित चिकित्सकों से डीएस ने मांगा स्पष्टीकरण
- Post By Admin on Nov 23 2024

लखीसराय : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और मनमानी पर डीएस डॉ. राकेश कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं उपस्थिति के लिए एडवांस में दर्ज करने के आरोप में आधा दर्जन चिकित्सकों से 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है। डीएस द्वारा जारी स्पष्टीकरण नोटिस में डॉ. शाहिद वसीम, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. अमित कुमार सिन्हा, डॉ. पूनम कुमारी और डॉ. हिमांशु कुमार से बिंदुवार जवाब मांगा गया है।
नोटिस में कहा गया है कि डॉ. शाहिद वसीम 20 और 21 तारीख को बिना सूचना अनुपस्थित रहे जबकि उनका उपस्थिति रजिस्टर में एडवांस में दर्ज किया गया। इसी तरह डॉ. संजय कुमार को 21 तारीख को बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया। डॉ. अवधेश कुमार और डॉ. अमित कुमार सिन्हा पर भी 20 और 21 तारीख को बिना सूचना अनुपस्थित रहने का आरोप है। डॉ. पूनम कुमारी और डॉ. हिमांशु कुमार को भी इसी तरह की अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण दिया गया है।