शराब के नशे में महिला से मारपीट, ससुर गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के दौरान शराब के नशे में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की पहचान नंदनामा गांव निवासी धर्मेंद्र राम की पत्नी 28 वर्षीय लालपरी देवी के रूप में हुई है।
महिला ने अपने देवर और ससुर विजय राम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ चौक थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर विजय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राज अभय ने बताया कि पीड़िता के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है और सिटी स्कैन जांच कराई जा रही है।