ड्रोन की मदद से पाली में शराब तस्करी पर कसा शिकंजा

  • Post By Admin on Jan 11 2025
ड्रोन की मदद से पाली में शराब तस्करी पर कसा शिकंजा

लखीसराय : जिले के वीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली में उत्पाद टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाई की गई। जिसमें ड्रोन की मदद से छापामारी की गई। इस कार्यवाई में 4250 किलोग्राम जावा महुआ घोल और 113 लीटर महुआ चुलाई शराब को बरामद कर घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।

यह कार्यवाई जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में की गई। जहां अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद टीम ने सख्त कदम उठाया। छापामारी के दौरान बरामद किए गए महुआ घोल और शराब की भारी मात्रा ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर किया।