ताजपुर बाजार में करोड़ों रुपये के नाले बने, फिर भी सड़क जलमग्न, जांच कर कार्रवाई हो : सुरेंद्र
- Post By Admin on Sep 27 2024
 
                    
                    समस्तीपुर : ताजपुर बाजार को जल-जमाव मुक्त करने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये नाला निर्माण के नाम पर खर्च किए गए, लेकिन जल निकासी की समस्या अभी भी बनी हुई है। समस्या का मूल कारण यह है कि कहीं नाले को नाले से जोड़ा नहीं गया, तो कहीं नाला ऊंचा-नीचा बनाकर निर्माण किया गया, जिससे जल-जमाव हो रहा है। निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि नाले बनने के कुछ समय बाद ही टूटना शुरू हो गए। सड़कें भी इसी खराब निर्माण का शिकार हैं, जहां नकली सामग्री के कारण सड़कों में दरारें पड़ रही हैं। अधिकांश जगहों पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद अस्पताल रोड, कर्बला रोड, फलमंडी रोड, और थाना रोड जैसे मुख्य स्थानों पर जल निकासी की समस्या अब भी बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि नाला निर्माण, लेवल का आभाव, स्लैब निर्माण और प्राक्कलन बोर्ड न लगाने के मामलों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं होती, तो भाकपा माले और खेग्रामस मिलकर 30 सितंबर 2024 को नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे।
भाकपा माले प्रखंड कमिटी के सदस्य मो. एजाज और आसिफ होदा ने भी जल जमाव क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने 30 सितंबर को कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया और जिलेवासियों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की।