डॉ. विजयेश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन, कहा अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना है लक्ष्य

  • Post By Admin on Jan 27 2025
डॉ. विजयेश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन, कहा अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना है लक्ष्य

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेल फाउंडेशन के निदेशक डॉ. विजयेश कुमार ने परासर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन एवं परासर पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद डॉ. विजयेश कुमार ने सभा को संबोधित किया और समाज में समानता, विकास और आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर जोर दिया।

समाज के अंतिम पायदान तक विकास की बात

डॉ. विजयेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सही मायनों में आज़ादी तभी प्राप्त होगी जब हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में प्रति व्यक्ति आमदनी में जो अंतर है, उसे कम करना होगा। उनके अनुसार, जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक रोजगार की व्यवस्था होगी, तब ही सही मायने में समाज में समानता आएगी।

समान अधिकारों की आवश्यकता

डॉ. विजयेश ने यह भी कहा कि समाज में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए वर्गों को मुख्यधारा में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि सभी को समान अधिकार मिलेंगे और उनकी रोज़ी-रोज़गार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे और समाज में समान अवसर मिलें।

रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं

सभा के अंत में डॉ. विजयेश कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और यह भी कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें और समाज में समानता और विकास की दिशा में काम करें।