डॉ. विजयेश कुमार ने की खोए दस्तावेज हेतु FIR दर्ज
- Post By Admin on Jan 27 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित पराशर हॉस्पिटल के निदेशक और मिठनपुरा निवासी डॉ. विजयेश कुमार ने आम्रपाली लीजर वेली, ग्रेटर नोएडा के अपने विला के NOC और पजेशन सर्टिफिकेट के गुम होने के संबंध में FIR दर्ज करने की अपील की है।
डॉ. विजयेश कुमार ने एक पत्र के माध्यम से थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनके खोए हुए दस्तावेजों की रिपोर्ट दर्ज की जाए। उन्होंने बताया कि 2010 में उन्होंने आम्रपाली लीजर वेली में विला नंबर A-220 खरीदी थी, लेकिन घर से अस्पताल जाने के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे NOC और पजेशन सर्टिफिकेट कहीं खो गए हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन दस्तावेजों के गुम होने से उनके पास वर्तमान में कोई प्रमाण नहीं है और इस वजह से वे कानूनी प्रक्रियाओं में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। डॉ. विजयेश ने FIR दर्ज करने का आग्रह किया ताकि इस संबंध में उचित कार्यवाही की जा सके।
इसके साथ ही, डॉ. विजयेश कुमार ने मिठनपुरा के स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर उन्हें इन खोए हुए दस्तावेजों से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी सूचना थाने को दें।