हिन्दी साहित्य के समर्पित साधक डॉ. विजय विनीत को मिला गुरुरत्न सम्मान
- Post By Admin on Jul 19 2025

लखीसराय : हिन्दी भाषा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले सूर्यगढ़ा (लखीसराय) निवासी शिक्षाविद् और हिन्दी प्राध्यापक डॉ. विजय विनीत को प्रतिष्ठित 'गुरुरत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गुरुपूर्णिमा 2025 के अवसर पर विश्व गंगा वाहिनी शोध संस्थान, आगरा (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप डॉ. विनीत को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न, मेडल और अंगवस्त्र भेंट किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि “हिन्दी भाषा और शिक्षा जगत में डॉ. विनीत का योगदान अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है।”
उल्लेखनीय है कि डॉ. विनीत सेवानिवृत्त होने के बाद भी मैरेज इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो उनके शिक्षण के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
सम्मान की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। कई शिक्षाविदों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में साहित्यकार प्रो. अंजनी आनंद, प्रिंसिपल टिजो थॉमस, डाॅ. धीरेन्द्र मोहन मिश्र, प्राध्यापक प्रेम रंजन कुमार, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह 'अशोक', प्राचार्य राजेन्द्र राज, डाॅ. राकेश रौशन, प्रधानाचार्य संजय कुमार और डाॅ. विभास्कर किरण प्रमुख रहे।
इस सम्मान से लखीसराय जिले में शैक्षणिक और साहित्यिक क्षेत्र को एक नई प्रेरणा मिली है।