बिस्कोमान के जिला डेलिगेट चुनाव में डॉ. निशा ने 6 वोट से जीत की हासिल
- Post By Admin on Dec 14 2024

लखीसराय : जिला सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार को बिस्कोमान के वर्ग बी के एक डेलिगेट पद के लिए हुए चुनाव में डॉ. निशा ने 6 वोट से विजय प्राप्त की। इस चुनाव में कुल 15 वोट डाले गए। जिसमें से 1 वोट रद्द किया गया और 10 वोट प्राप्त कर डॉ. निशा ने अपनी प्रतिद्वंदी अमृत भाई पटेल को 4 वोट से हराया। चुनाव के बाद डॉ. निशा सहित तीनों निर्वाचित डेलिगेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
डीसीओ कुमारी सुमन की देखरेख में इस चुनाव का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. निशा को 10 वोट प्राप्त हुए। उनके चुनाव जीतने पर उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा, सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामनरेश सिंह और घोसैठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार समेत अन्य सहयोगी और पदाधिकारी शामिल थे।
डॉ. निशा, जो कि बिहार के सहकारिता क्षेत्र के सम्राट रहे पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह की पोती हैं, ने पहले ही सदर प्रखंड क्षेत्र के साविकपुर पैक्स से अध्यक्ष का चुनाव जीतकर सहकारिता में कदम रखा था। वे मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मिंटू देवी और पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की पुत्री हैं।
चुनाव जीतने के बाद डॉ. निशा सहित वर्ग ए के डेलिगेट शैलेंद्र कुमार (स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड, सूर्यगढ़ा) और मनोज कुमार (सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल) को भी प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार और अन्य सहकारिता अधिकारियों ने इस चुनाव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।