शिक्षा और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अखिलेश कुमार सम्मानित
- Post By Admin on Mar 02 2025

समस्तीपुर : अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा शिक्षण, शोध, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. अखिलेश कुमार को सम्मानित किया गया। डॉ. कुमार विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक एवं समस्तीपुर के डॉ. एल.के.वी.डी. ताजपुर कॉलेज से जुड़े रहे हैं।
इस सम्मान समारोह में देशभर के प्राध्यापकों, साहित्यकारों और समाजसेवियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. अखिलेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके मार्गदर्शन में अब तक मुजफ्फरपुर में तीन दर्जन से अधिक और दरभंगा में करीब दो दर्जन विद्यार्थी नेट/जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, जिनमें से कई अब प्राध्यापक भी बन चुके हैं।
डॉ. कुमार लगातार अकादमिक जगत में सक्रिय रहते हैं और विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके इस योगदान को लेकर शिक्षा जगत में उनकी सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर डॉ. आलोक प्रभात, डॉ. प्रभात रंजन कर्ण, डॉ. उदय कुमार, श्री निशिकांत जायसवाल, डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार महतो, पप्पू महतो, विकास कुमार महतो, पंचलाल महतो सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविदों, समाजसेवियों और विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी।