डॉक्टर के अकाउंट से उड़े 8 लाख रूपये, 48 घंटे में मिले वापस

  • Post By Admin on Jan 30 2023
डॉक्टर के अकाउंट से उड़े 8 लाख रूपये, 48 घंटे में मिले वापस

समस्तीपुर :  बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. होमियोपैथी के डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए थे. साइबर ठगो ने डॉ. चंद्रभूषण के अकाउंट से 8 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा ठगी की गई रकम को उन्हें वापस दिलवाया.

डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा था. डॉक्टर ने जैसे ही मैसेज खोला तो उनके अकाउंट से 8 लाख 29 हजार रूपए उड़ गए. उन्हें जब रूपए कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए. डॉक्टर चंद्रभूषण ने शनिवार को इस मामले कि रिपोर्ट मथुरापुर थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए 48 घंटे के अंदर डॉक्टर कि सारी रकम उन्हें वापस करवा दी. डॉक्टर ने पुलिस को उसके पैसे वापस दिलवाने पर आभार जताया. 

आपको बता दे कि पुलिस ने पहले जगदलपुर में ऑनलाइन ठगी करने वालो को पकड़ा था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एसबीआई  का कस्टमर केयर के नाम पर बात की थी. साइबर ठगों ने चेक बुक इश्यू करवाने के नाम पर एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी की थी.