मोतिहारी केन्द्रीय कारा में डीएम-एसपी ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
- Post By Admin on Sep 19 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित केन्द्रीय कारा में गुरुवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप से छापेमारी शुरु कर दी. केन्द्रीय कारा में आज की छापेमारी बिहार सरकार के निर्देश पर हुई. केंद्रीय कारा में पहुंचते ही डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु कर दी.
छापेमारी के दौरान जेल परिसर में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान शामिल तैनात किए गये थे. आज सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुई छापेमारी करीब चार घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने जेल के कोने-कोने एवं वार्डो का सघन जांच किया.छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गये. केन्द्रीय कारा में हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आज सुबह आठ बजे से जिलाधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई है जिसमे कुछ आपत्तिजनक समान जैसे कैंची, चाकू, बेल्ट, लोहे के सामान व कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं.
एसपी ने बताया कि जेल के अंदर मोबाइल चलाने का भी साक्ष्य मिला है जिसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो आपत्तिजनक सामान मिले हैं उसकी जांच के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की जांच की जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में यथोचित कार्रवाई की जाएगी.