बस स्टैंड की दुर्व्यवस्था देख जिलाधिकारी हुए सख्त, अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

  • Post By Admin on Aug 30 2023
बस स्टैंड की दुर्व्यवस्था देख जिलाधिकारी हुए सख्त, अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

कैमूर: बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा अपर निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना, बिहार से प्राप्त आदेश के आलोक में बुदको द्वारा निर्मित पूरब पोखरा स्थित सोनहन बस स्टैंड के रख रखाव, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं देय मूलभूत सुविधाओं की जाँच की गई। 

जाँच के क्रम में सोनहन बस स्टैंड के साफ सफाई काफी दयनीय पाई गई। शौचालय एवं स्नानघर बहुत ही ज्यादा गंदे पाए गए जो उपयोग के लायक बिलकुल नहीं थे। चहारदीवारी पर लगी LED लाइट भी खराब पाए गए एवं बस स्टैंड के मुख्य भवन के अंदर तथा बाहर के परिसर का विद्युत वायरिंग टूटी फूटी अवस्था में पाया गया तार इधर उधर लटके पाए गए।

साफ सफाई में लापरवाही के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन अवरुद्ध करने तथा नौमी सिंह, कर संग्राहक को कर संग्रहण के उपरांत भी साफ सफाई, देय मूलभूत सुविधाओं से यात्रियों को वंचित रखने के लिए दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाई एवं उनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया गया।