कृषि संबंधित योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
- Post By Admin on Sep 09 2023

कैमूर : शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और उचित दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने व उर्वरक दुकानों का निरीक्षण कार्य नहीं किए जाने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण के समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक एवं निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा भूमि संरक्षण अंतर्गत पक्का चेक डैम की 28 योजनाओं के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दिए जाने को लेकर उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण के अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।