डीएम ने किया कैंप फायर का उद्घाटन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र

  • Post By Admin on Dec 23 2024
डीएम ने किया कैंप फायर का उद्घाटन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र

लखीसराय : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोक धाम में आयोजित ट्रैकिंग कैंप के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किया। भागलपुर की टीम ने डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर कार्यक्रम स्थल पर स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अरवल जिले की गाइड टीम द्वारा स्वागत गान से हुई। जिला मुख्य आयुक्त नंदकिशोर प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। जबकि राज्य सचिव सह शिविर प्रधान ने कैंप रिपोर्ट डीएम को सौंपी। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कला-संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, अशोक धाम मंदिर सचिव डॉ. अमित सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

सभी जिलों की टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारण जिले के झीलिया नृत्य, मुंगेर के ग्रुप डांस, भागलपुर की कजरी "कैसे खेले जाऊं सावन में बहरिया" और औरंगाबाद के "भस्म भभूति" जैसे कार्यक्रमों ने खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन कैमूर जिला संगठन आयुक्त दिलीप कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन लखीसराय के स्काउट मृत्युंजय कुमार ने दिया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कामनी कुमारी, शिवहर से अजय सिंह, अरवल से राजेश कुमार, भागलपुर से मुकेश आजाद, नालंदा से हरिंद्र प्रसाद, शिवहर से रौशन कुमार, सुभाषा कुमारी, अमृता सिंह, काजल कुमारी, दिव्या पांडेय, पंकज कुमार, बलराम कुमार, शंभू कुमार और मीडिया प्रभारी अनुराग आनंद सहित कई अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।