मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए प्रचार रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

  • Post By Admin on Jul 06 2025
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए प्रचार रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

लखीसराय : आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को लखीसराय जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आम नागरिकों को मतदाता सूची अद्यतन से संबंधित जानकारी दे रहा है। "बिहार है तैयार - घर-घर दस्तक देने आ रहा है चुनाव आयोग" थीम के साथ चल रहे इस अभियान के तहत नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जून से 27 जुलाई 2025 तक विशेष पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। वहीं मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय ने भी अपील जारी करते हुए कहा कि सभी योग्य नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

"बिहार है तैयार - घर-घर दस्तक देने आ रहा है चुनाव आयोग" की थीम के साथ यह प्रचार रथ जन-जागरूकता का संदेश लेकर हर द्वार तक पहुँच रहा है।"