महिला संवाद जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, सरकारी योजनाओं से महिलाएं होंगी अवगत

  • Post By Admin on Apr 18 2025
महिला संवाद जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, सरकारी योजनाओं से महिलाएं होंगी अवगत

लखीसराय : बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे "महिला संवाद" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को लखीसराय समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता वाहनों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से पूरे बिहार में प्रारंभ हो चुका है। लखीसराय जिले को पांच मोबाइल जागरूकता वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें जीविका के माध्यम से जिले के सभी 548 ग्राम संगठनों तक पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में हलसी, सूर्यगढ़ा, चानन, लखीसराय सदर और रामगढ़ चौक प्रखंडों में आयोजन शुरू कर दिया गया है। वहीं, बड़हिया प्रखंड में यह अभियान 15 मई से और पिपरिया में 24 मई से शुरू होगा।

प्रत्येक पंचायत में दो-दो कार्यक्रमों का आयोजन जागरूकता रथ के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान पिछले 20 वर्षों में राज्य में हुए विकासात्मक कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं द्वारा अपने अनुभव साझा किए जाएंगे।

डीएम मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की इच्छाएं, आकांक्षाएं और समस्याएं सामने लाई जाएंगी, जिन्हें जिला और राज्य स्तर पर समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। प्रतिदिन 1000 महिलाओं से संवाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह पहल न केवल महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक कदम भी साबित होगी।