यात्री सुविधा को लेकर रेलवे अभियंताओं संग डीएम ने किया स्थलीय मुआयना

  • Post By Admin on Oct 10 2024
यात्री सुविधा को लेकर रेलवे अभियंताओं संग डीएम ने किया स्थलीय मुआयना

लखीसराय : जिला मुख्यालय लखीसराय के लिए अति महत्वपूर्ण किउल रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को आवागमन की सुविधा को लेकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा रेलवे अभियंताओं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ रेलवे पुल एवं संपर्क पथों का स्थलीय मुआयना किया गया। 

गुरुवार को डीएम इस दौरान रेलवे पुल पर यात्रियों के आवागमन के रास्ते, लखीसराय रेलवे पार्किंग जोन, उत्तरी एवं दक्षिणी छोर से स्टेशन पर आने-जाने के लिए दी गई सुविधा आदि के विस्तार को लेकर कई सुझाव दिए। जिसमें मुख्य रूप से पुल निर्माण विभाग से संपर्क बनाकर मुख्य सड़क के ऊपर रेलवे पुल के नीचे चदरा लगाने, पूर्व के रेलवे पुल का अवशेष स्तंभों को प्रयोग में लाते हुए वाहन पुल निर्माण, रेलवे पार्किंग की ओर से लखीसराय स्टेशन पर आने-जाने एवं रेलवे पुल तक आने-जाने को लेकर सुगम एवं व्यवस्थित रास्ता का निर्माण, रेलवे पार्किंग जोन में शौचालय निर्माण आदि की व्यवस्था पर बल दिया गया। 

अभियंताओं द्वारा उनके प्रस्ताव को विभाग में प्रमुखता से भेजे जाने की बात कही गई है। डीएम द्वारा नगर परिषद द्वारा भी रेलवे पार्किंग जोन में शौचालय निर्माण कराए जाने की बात कही गई है। 

इस दौरान अतिरिक्त उपभाग अभियंता विशाल आनंद, किउल राजेश कुमार, पी डब्ल्यू आइ रंजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, जीआरपी थाना अध्यक्ष नसीम अहमद आदि मौजूद थे।