विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को ले प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक   

  • Post By Admin on Oct 28 2024
विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को ले प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक    

लखीसराय : प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक ने सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित स्थानीय मंत्रणा सभागार में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर समीक्षा की। 

इस दौरान हत्या, ब्लात्कार, फिरौती, हर्ष फायरिंग, बैंक डकैती, वारंट, कुर्की जब्ती, गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान, एससी एवं एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की स्थिति, पाॅक्सों एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जेजे एक्ट, उत्पाद एवं शस्त्र अधिनियम, कारा का औचक निरीक्षण एवं छापामारी, स्पीडी ट्रायल, जिला अंतर्गत नये पुलिस थानों के लिए भवन निर्माण की स्थिति, थानों में स्थापित सीसीटीभी की स्थिति, साईबर क्राईम एवं फायनानषियल फ्राॅड की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिनियम अधिनियम के तहत दर्ज कांडों की स्थिति, भू समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद से संबंधित मामलों कें निष्पादन की स्थिति, थाने में दर्ज प्राथमिकी की अद्यतन स्थिति एवं उत्पाद अधिनियम की समीक्षा की गई। 

बैठक में उपस्थित जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सभी लोक अभियोजकों से न्यायालय में निष्पादन योग्य एवं महत्वपूर्ण लंबित वाद की प्राथमिकता सूची बनाकर मामले का निष्पादन कराने पर विशेष बल दिया गया ताकि दोषियों को त्वरित रूप से सजा दिलाया जा सके। जिससे कि समाज में सकारात्मक संदेष जाएगा एवं अपराध में कमी आएगी। 

बैठक में डीएम, एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ मौजूद रहे।