जिला महिला अधिवक्ता संघ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Aug 14 2023
जिला महिला अधिवक्ता संघ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।इससे जलवायु परिवर्तन का कुप्रभाव कम होता है और पर्यावरण की रक्षा होती है। समाज एवं सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को जनांदोलन की तरह लेना होगा ताकि मानव जीवन की सुरक्षा हो सके। जिला महिला अधिवक्ता संघ की ओर से न्याय वाटिका में वृक्षारोपण करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम संयोजक एवं संघ की अध्यक्ष डॉ. संगीता शाही ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने का संकल्प लेना होगा। यह अभियान जारी रहेगा और सबको वृक्षों की रक्षा करनी होगी।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, पीपी प्रमोद शाही, जीपी. नगीना सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर ओझा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजू शुक्ला, सहायक सचिव भोला कुमार, स्वेता कुमारी, संघ की महासचिव लता पूनम, बीना कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना शाही, विनीता, सरिता ओझा, अल्का शरण, प्रियंका, नमिता, किरणबाला, कंचन, प्रीति, शिल्पी पल्लवी बाला, हिमांशुबाला, ऋचा स्मृति, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, धीरज कुमार ने वृक्षारोपण किया।

इस दौरान सोशल वर्कर ऑफ वूमेन इंपावरमेंट की बबली कुमारी, विमला गुप्ता, पूनम, श्रुति श्रेया ने भी न्यायालय के मुख्य सड़क पर पौधारोपण किया एवं महिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों को सम्मानित किया।