सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jan 11 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

लखीसराय : बीते शुक्रवार अपराह्न 3 बजे समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में जाम की समस्या, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच, ब्लैक स्पॉट की स्थिति, अच्छे मददगार लोगों का सम्मान और हिट एंड रन मामलों पर चर्चा की गई।

जिला पदाधिकारी ने सभी सीओ और थाना अध्यक्षों को स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया ताकि जाम की समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क दुर्घटनाओं का प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया। परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हेलमेट पहनने वालों को सम्मानित करने की पहल की गई है और अच्छे मददगार लोगों की पहचान के लिए सिविल सर्जन और थाना अध्यक्षों को पत्र लिखा गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सुझाव दिया कि अच्छे मददगार लोगों को 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जा सकता है। बैठक में ब्लैक स्पॉट के सुधार की स्थिति और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, राष्ट्रीय राजमार्ग और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना अध्यक्ष, अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।