जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने लाभार्थियों को जल्द पेंशन मिलने का दिया आश्वासन

  • Post By Admin on Dec 14 2024
जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने लाभार्थियों को जल्द पेंशन मिलने का दिया आश्वासन

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के आदिवासी बहुल बकुरा गांव में आयोजित “नई चेतना 3.0” जागरूकता अभियान के दौरान दो महिलाओं ने अपनी परेशानियों को प्रशासन के सामने रखा। 100% दृष्टिबाधित कुसमी देवी और विधवा गीता देवी ने पेंशन न मिलने की समस्या को उठाया। जिसके बाद जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनका पेंशन प्राप्त होगा।

कुसमी देवी की आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके कि वह पूरी तरह दृष्टिबाधित हैं, उन्हें आज तक कोई भी पेंशन नहीं मिली। वहीं, गीता देवी के पति का निधन हो चुका है और उन्होंने अपनी विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिल पाया है। दोनों महिलाओं ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने दोनों लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने दोनों महिलाओं को आश्वस्त किया कि पेंशन के सभी जरूरी कागजात जल्द ही तैयार कर दिए जाएंगे और उन्हें जल्दी से पेंशन मिल जाएगा। प्रशांत कुमार ने सेविका कुमारी माधुरी को निर्देशित किया कि वह कागजात तैयार करने में दोनों महिलाओं की मदद करें। 

उन्होंने यह भी कहा कि यदि महिलाओं को आगे किसी और प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो वे बेझिजक उनसे संपर्क करें। इस दौरान महिलाओं को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देने का वादा किया गया। जिससे उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने प्रशासन की मदद पर संतोष जताया।