दुलही पंचायत का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर लगाई फटकार
- Post By Admin on Jul 19 2023

कैमूर : आज दिनांक 19 जुलाई, 2023 को जिला पदाधिकारी, कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा चांद प्रखंड अंतर्गत दुलही पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया।
राज्य नियंत्रित मध्य विद्यालय, बहुआरा में निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा गया। कक्षा पाँच के छात्र देश का नाम नहीं बता पाए जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए विषय के आलावा भी बच्चों को अन्य क्षेत्र से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र बहुअरा कोड संख्या 35 के निरीक्षण के क्रम में 30 में 24 बच्चे उपस्थित पाए गए। सेविका द्वारा बताया गया कि भार मापक मशीन उनके घर पर है जिला पदाधिकारी द्वारा भार मापक मशीन केंद्र पर रखने एवं नियमित बच्चों के भार माप करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि 3-4 माह पूर्व ही उनके द्वारा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन किया गया था परंतु अभी तक राशन कार्ड नहीं बना। जिला पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यथाशीघ्र राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।
नल जल योजना के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वार्ड संख्या 4 के नल जल का स्टैंड पोस्ट से एक टंकी नीचे गिर कर टूट गया है एवं एक टंकी स्टैन्ड पोस्ट के ऊपर उल्टी पड़ी है। परंतु जलापूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा BPRO को तुरंत टंकी लगाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रोग्राम ऑफ़िसर को बहुअरा तालाब को अमृत सरोवर अंतर्गत लेने का निर्देश दिया गया।
बहुअरा हाई स्कूल के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दस में से नौ शिक्षक उपस्थित थे। कक्षा 9 के अध्यापन पर्यवेक्षण के क्रम में उपस्थित बच्चे प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाए। बहुअरा हाई स्कूल में साइंस टीचर की कमी पाई गई।
दुलही पंचायत अंतर्गत लेदरी गाँव में निर्माणाधीन WPU का निरीक्षण किया गया जिसका कार्य 80 % पूर्ण हो चुका है। हेल्थ और वेलनेस सेंटर सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में ANM विभा कुमारी द्वारा बताया गया की OPD का नियमित संचालन किया जाता है तथा 12 प्रकार की दवाएँ उपलब्ध है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान समर सेबल खराब पाया गया जिसकी अविलंब मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।